मुथरा में चल रही आरएसएस की बैठक में मोदी सरकार की क्लास लगाई गई है। इस बैठक में सरकार की नीतियों पर चर्चा की गई है। आरएसएस सरकार के आर्थिक नीतियों से खुश नहीं है। आरएसएस ने कहा है कि सरकार रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है। हालांकि मोदी सरकार को कश्मीर और चीन के साथ डिप्लोमेटिक स्तर पर मिली जीत पर संघ ने शाबाशी दी है।
गौरतलब है कि वृंदावन में चल रहे संघ की इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए थे और आज ही दिल्ली लौटे हैं। जहां वे कैबिनेट विस्तार पर प्रधानमंत्री के साथ शाम को बैठक करेंगे।