पढ़िए हरियाणा में क्यों बैन हुई फिल्म ‘माइकल मिश्रा’ ?

0

हरियाणा सरकार ने राज्य में हिंदी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ के प्रदर्शन  आठ सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म के एक हिस्से में आपत्तिजनक तरह से भगवान वाल्मीकी का अपमान किया गया है इस बात को लेकर वाल्मीकि समुदाय के  लोगो में काफी नाराजगी है और वाल्मीकी समुदाये नें इसका जमकर विरोध किया । सड़कों पर जाकर समुदाय के लोगों द्वारा जगह-जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन नें कहा कि ये रोक आठ सप्ताह या अगले आदेश तक लागू रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  देशद्रोह के मुकदमे पर भड़के जाट आंदोलनकारी

फिल्म में मुख्य कलाकार अरशद वारसी ,अदिती राव हैय्दरी, और बमन इरानी है किशोर अरोड़ा निर्मित और मुनीष झा निर्देशित यह फिल्म पांच अगस्त को सिेनेमाघरों में  रिलीज होने वाली थी।

इसे भी पढ़िए :  काउंसलर की सुपारी देने वाले को थाइलैंड से भारत लाया गया, बीजेपी नेता का बेटा है आरोपी