बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मालक्ष्मी का खुलासा – ‘पिता रखता था बुरी नजर, गुप्तांगों पर फेरता था हाथ’

0
बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मालक्ष्मी
फोटो साभार

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मालक्ष्मी ने अपनी बायोग्राफी ‘लव, लॉस एंड वाट वी एट’ में निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पद्मालक्ष्मी ने लिखा है कि एक दफा वह सुबह सोकर उठी तो पिता को अपने बिस्तर पर पाया। उनके पिता का हाथ पैंटी के अंदर था। इससे वह बुरी तरह भयभीत हो गईं। मगर, किसी ने बात पर भरोसा नहीं किया। मां ने बेटी के साथ गलत होने की आशंका से अमेरिका से भारत भेज दिया।

इसे भी पढ़िए :  मैडम तुसाद म्यूजियम में छा गई मधुबाला
फोटो साभार
फोटो साभार

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मालक्ष्मी वहीं हैं, जिन्होने फिल्म बूम में कैटरीना कैफ व अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इनकी 2004 में मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी से शादी हो चुकी है। मगर 2007 में खटपट होने पर दोनों अलग हो गए। पद्मालक्ष्मी ने किताब में पूर्व पति सलमान रुश्दी के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मालक्ष्मी ने कहा है कि सलमान रुश्दी से शादी के बाद उनके रिश्ते सहज नहीं रहे। सलमान रुश्दी हर दिन सेक्स चाहते थे, जब भी मना करती थी तो उनके गुस्से को संभालना मुश्किल होता था। सलमान उनसे सिर्फ सेक्स के लिए रिश्ता चाहते थे। मना करने पर हिंसा पर भी उतर जाते थे।

इसे भी पढ़िए :  इस जानवर का पोल डांस आपको हंसा हंसा कर पागल कर देगा

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

पद्मा लक्ष्मी ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ और ‘वोग’ मैगजीन के कॉलम भी लिखती रही हैं। पहले मॉडलिंग से नाम कमाया तो फिर बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी किताब सेलिब्रेटीज की दुनिया में भी चर्चा का विषय बनी है।

इसे भी पढ़िए :  पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली से हुई बदसलूकी पर राजस्थान गृहमंत्री बोले- ऐसे केस में गुस्सा आना स्वाभाविक है