महिला ने सौतन को खोजने के लिए सुषमा को किया ट्वीट, पढ़िए सुषमा ने क्या दिया जवाब

0
सुषमा

सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब सवालों से दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर ट्विटर पर अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही में उन्होंसने एक पांच महीने के बच्चे का पासपोर्ट वेरिफ़िकेशन कराने में मदद की। सुषमा ने उस महिला की मदद भी की जो अपने हनीमून पर इसलिए नहीं जा पाई क्योंकि उसका पासपोर्ट खो गया था। मगर जब कोई उनसे अजीबोगरीब मुद्दों पर मदद मांगता है, तो वह कमाल के जवाब भी देते हैं। इनमें सबसे मशहूर किस्सा् अपना खराब फ्रिज और कार सही कराने के लिए सुषमा को ट्वीट करने वालों का है। दोनों के ट्वीट का सुषमा ने ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हुई। लोगों का सुषमा से ऐसा रिश्ताम बन गया है कि अब लोग अपने बच्चों को उनके स्टाइल में कपड़े पहनाकर फोटो ट्वीट करते हैं, मगर सुषमा उनका भी जवाब देती हैं।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी पारित कराने के लिये कांग्रेस के पास पहुंची सरकार

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

लेकिन अब एक महिला (@SujathaSuukri) ने सुषमा स्वाराज से एक अन्य महिला को खोजने में मदद मांगी है, जिसके बारे में उसका कहना है कि उस महिला के उसके पति के साथ अवैध संबंध हैं। महिला ने सुषमा स्वराज को ही नहीं, बल्कि पत्रकार बरखा दत्त और कॉलमनिस्ट। सुहेल सेठ को टैग कर उस महिला की जानकारी दी है। सुजाता सुकरी यूजरनेम वाली इस महिला का दावा है कि वह कुवैत में डॉक्टर है और अपने बच्चों के साथ रहती है। उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे दूसरी महिला को गले लगाते हुए तस्वीरें भेजीं और बताया कि वह उसे ‘छोड़’ देगा। महिला का कहना है कि वह डरी हुई है क्योंकि भारत लौटने के लिए वह कानूनी रूप से अपने पति पर निर्भर है।
1
2
3
4
5

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर को लेकर आतंकियों का नया 'मास्टरप्लान', रणनीति के तहत कई आतंकी संगठन हुए एक