15 अगस्त पर प्रदर्शित होंगी सावरकर और अंबेडकर की फिल्में

0

15 अगस्त पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीर सावरकर और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर आधारित फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इस उत्सव की शुरुआत 12 अगस्त से होगी जिसका उदघाटन केन्द्रीय मंत्री वेंकेया नायडू द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीजेपी सरकार द्वारा उन स्वतन्त्रता सेनानियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनके जीवन पर आधारित फिल्मों को सिटी फोर्ट में एक सप्ताह तक चलने वाले फिल्मोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। सप्ताहभर चलने वाले इस उत्सव में देशभक्ति पर आधारित 20 फिल्में दिखाई जाएंगी।अगर सूत्रों की मानें तो सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की जो लिस्ट तैयार की जा रही है उसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम को जगह नहीं दी गयी है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका की मदद से हिंद महासागर में बजेगा भारत का डंका

15 अगस्त

इसके अलावा इस उत्सव में शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ और आमीर खान की ‘लगान’ उत्सव के दौरान दिखाई जाएंगी। वैसे याद हो तो शाहरुख खान और आमीर खान को असहिष्णुता पर दिये गए अपने विवादित बयान के लिए एनडीए सरकार की आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन के सफल परीक्षण के लिए इसरो को मोदी ने दी बधाई

15 अगस्त

वेंकेया नायडू ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘सरकार 12 अगस्त को फिल्मोत्सव आयोजित कर रही है। स्कूली छात्रो को देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित देशभक्ति की फिल्में दिखाई जाएंगी।’

इसे भी पढ़िए :  आज देश मना रहा है महाशिवरात्रि का महापर्व, शिव मंदिरों में गूंजे 'हर-हर महादेव' के नारे

उन्होने कहा, ‘इस प्रकार के उत्सव आयोजित करने का मकसद युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाना और उन्हें स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में बताना है।’ आगे उन्होने बताया कि आज़ादी के 70वें साल के अवसर पर एक विशेष गीत भी तैयार किया गया है और साथ ही इस दिन एक विशेष उड़ान के चालक दल के सदस्य खड़ी के कपड़े पहनेंगे।