मऊ : राष्ट्रीय ओलेमा काऊंसिल ने नेहरू को आतंकवादी और सोनिया गांधी को CIA की एजेंट बताया है।राष्ट्रीय ओलेमा काऊंसिल के प्रदेश यूवा अध्यक्ष नुरुलहोदा ने मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। कांग्रेस पर हमला बोल उन्होंने 10 अगस्त 1950 को धारा 341 में काले कानून पास की निंदा करते हुए कहा कि 10 अगस्त 1950 को देश के पहले प्रधानमंत्री ने मुस्लिम व् इसाई, दलितों का हक छीनने का काम किया था। इस दौरान प्रदेश यूवा अध्यक्ष ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को आतंकवादी कहा, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को CIA की एजेंट बताया।
नुरुलहोदा ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी इजराइल और अमेरिका के इशारे पर कांग्रेस सरकार चलाती थी और अगर सोनिया गाँधी की जाँच हो गई तो वो CIA की एजेंट है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि जो 10 अगस्त 1950 को धारा 341 लगाया गया है उसको समाप्त करें।