टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। कई महीने बीत जाने के बाद अब प्रत्यूषा की मौत से पहले बॉयफ्रेंड राहुल राज और उनके बीच की बातें सामने आई हैं। लगभग तीन मिनट की इस कॉल से साफ पता लगता है कि प्रत्यूषा बनर्जी को राहुल राज ने वेश्यावृत्ति की दुनिया में ढकेल दिया था जिससे वे बेहद दुखी थीं।
मरने से पहले राहुल राज से हुई फोन पर बातचीत में प्रत्यूषा कहती हैं ‘ मैं यहां अपने आपको बेचने नहीं आई थी, ऐक्टिंग करने आई थी, काम करने आई थी। देखो आज तुमने मुझे कहां लाकर खड़ा कर दिया है। राहुल तुम्हें बिल्कुल अंदाजा भी नहीं है कि आज मैं कितना बुरा महसूस कर रही हूं।’
‘मुंबई मिरर’ को प्रत्यूषा और राहुल के बीच हुई इस कनवर्सेशन की ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी मिली है। प्रत्यूषा के माता-पिता के वकील नीरज गुप्ता के मुताबिक बनर्जी ने मरने से पहले आखिरी बार राहुल से ही बात की थी। गुप्ता के मुताबिक इस बातचीत से साफ पता लगता है कि प्रत्यूषा को राहुल राज की वजह से वेश्यावृत्ति अपनानी पड़ी थी। बता दें कि महज 24 साल की प्रत्यूषा बनर्जी ने इसी साल अप्रैल महीने में मुंबई के गोरेगांव में अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटककर जान दे दी थी। ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज इस मामले में आरोपी है और फिलहाल बेल पर जेल से बाहर है।