खुर्शीद अहमद फौजी, शरीर में 8 गोलियां और कहा ‘मुझे दुश्मनों से लड़ने जाना है’

0
खुर्शीद अहमद
फोटो साभार

नई दिल्ली: नाम – खुर्शीद अहमद। काम – भारतीय सेना का जवान। शरीर में आतंकियों की आठ गोलियां धंसी हैं। और जज्बा – फ़िर से लड़ाई पर जाकर आतंकियों को मार गिराने का। भारतीय सैनिको के बहादुरी के किस्से यूँ ही नहीं गाए जाते। देश सेवा करने का जज्बा क्या होता है। ये जानना हो तो देश की सेना के जवान खुर्शीद अहमद से मिलिये। इस फौजी को 8 गोलियां ने उनके शरीर को छ्लनी कर दिया लेकिन इस जवान के इरादों को छ्लनी नहीं कर सके, फौजी खुर्शीद अहमद के शरीर से डॉक्टरों ने आठ में सात गोलियों को निकाल लिया। डॉक्टरो ने एक गोली को नहीं निकाला है क्योंकि उनकी पीठ के ऐसे हिस्से में लगी है, जहां से उसे अभी निकालना खतरनाक हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  मूडीज ने मोदी सरकार के विकास के दावों पर उठाए सवाल, ऐसा कुछ नहीं किया कि भारत को दें बेहतर रेटिंग

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

बहादुर जवान दो महीने से हॉस्पिटल में भर्ती है। दो महीने पहले 25 जून को जब CRPF जवानों से भरी एक बस प्रैक्टिस सेशन से पम्पोर में बने अपने बेस वापस जा रही थी, तभी आतंकवादियों ने बस पर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसाई। इस हमले में चार सैनिक शहीद हुए तो कई घायल, घायल सैनिको में एक खुर्शीद अहमद भी थे। जिन्हें आठ गोलियां लगी। अभी खुर्शीद हॉस्पिटल में भर्ती हैं और वहां उनकी देख रेख करने के लिए उनके बड़े भाई हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी लोअर बॉडी में कोई हरकत महसूस नहीं होती। लेकिन इन सबके बावजूद उनके जोश और हौसले में कोई कमी नहीं आई है।

इसे भी पढ़िए :  अक्टूबर के बजाय अगस्त में होगी "ऑपरेशन अलर्ट"

इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया

उनसे मिलने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी ठीक नहीं हूं लेकिन वापस जा कर अपने देश के लिए लड़ना चाहता हूं। देश के दुश्मन हमें मारना चाहते थे, लेकिन मैं बच गया। मैं किसी मकसद के लिए ही बचा हूं। मैं अपनी आखरी सांस तक इस देश के लिए लड़ूंगा। एक फौजी के लिए हमेशा इज़्ज़त इसलिए रहती है क्योंकि वो देश के लिए अपनी छाती पर गोली खाता है। सुख-चैन तो प्राइवेट नौकरी वाले भी लुटा रहे हैं, लेकिन गोली खाना हर किसी के बस की बात नहीं। खास कर उनकी तो बिलकुल नहीं, जिन्हें बस फौजियों की याद 15 अगस्त और कारगिल दिवस के दिन आती है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के फिराक में 250 आतंकवादी सक्रिय, खबर मिलने के बाद सेना मुस्तैद