नई दिल्ली : उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना बॉर्डर पर सक्रिय हो गई है। पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए भारतीय सेना 778 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर अपनी व्यवस्थाओं को अपग्रेड करने में जुट गई है। इसके तहत सैन्य बलों की तैनाती, उनके मूवमेंट के अलावा गोलाबारूद और ईंधन भी एलओसी पर पहुंचाया जा रहा है। भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर आकस्मिक योजनाएं भी तैयार की गईं हैं ताकि किसी भी स्थिति का मुकाबला किया जा सके।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
सेना ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी तैयारियों और पाकिस्तान को जवाब देने की रणनीति के संबंध में कई प्रेजेंटेशन दिए हैं। मंगलवार रात को सेना ने रेत के मॉडल और नक्शों की मदद से पीएम को जानकारी दी है कि जवाबी कार्रवाई कैसे की जा सकती है। एक सूत्र ने बताया कि पिछले दो दिनों से कई उच्च स्तरीय वार्ताएं चल रही हैं। इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हैं।
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
अगले पेज पर पढ़िए- पाक कैसे कर रहा है युद्ध की तैयारी