बॉर्डर पर पहुंच गए गोला बारूद और लड़ाकू विमान, जानिए क्या है सेना का प्लान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इन वार्ताओं में एलओसी पर कार्रवाई की स्थिति और पाकिस्तान के खिलाफ तमाम मिलिटरी ऑप्शंस पर विचार किया जा रहा है। इन बैठकों में इस दिशा में भी विचार किया जा रहा है कि अगर कूटनीतिक तरीकों से हल नहीं निकला तो सैन्य तरीकों को कैसे आजमाया जाए।
हालांकि बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाएं फिलहाल नहीं दिख रही हैं। 2001 में संसद पर हमले के बाद जिस तरह से सीमा पर बड़ी फौज की तैनाती की गई थी, वैसा मोबलाइजेशन अभी नहीं दिख रहा है।
इसे भी पढ़िए-तो गुपचुप तरीके से युद्ध की तैयारी कर रहे हैं मोदी ?
उधर, पाकिस्तानी सेना ने भी युद्ध की आशंकाओं के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने गुरुवार को अपने युद्धक विमानों की लैंडिंग प्रैक्टिस के लिए देश के प्रमुख हाइवे को बंद कर दिया है। हालांकि सेना का दावा है कि यह रूटीन प्रैक्टिस है और इसका हालिया तनाव से कोई संबंध नहीं है।
इसे भी पढ़िए-70 साल में पहली बार, पाकिस्तान में घुसी सेना ?

इसे भी पढ़िए :  ‘लोकसभा और विधानसभाओं के अलग-अलग चुनाव कराने की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए’
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse