लालू का यू-टर्न, कहा- ‘नोटबंदी के साथ हूं’

0
लालू प्रसाद यादव

शुरूवाद से ही नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे लालू यादव ने मंगलवार को अपना रुख बदलकर नोटबंदी का समर्थन किया। लालू ने कहा कि उनका विरोध केवल इसे लागू किए जाने में हुई अव्यवस्था और बदइंतजामी से है, ना कि इसके पीछे छुपे मकसद से। नोटबंदी का समर्थन करते हुए अब लालू भी अपनी गठबंधन सरकार के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  लालू की पार्टी से बड़ी चूक, बैनर में भाजपा बचाने की अपील

विपक्षी दलों में से अभी तक नीतीश ही अकेले थे, जिन्होंने खुलकर ना केवल नोटबंदी का समर्थन किया, बल्कि इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की। नीतीश द्वारा नोटबंदी के फैसले के साथ खड़े होने को बिहार की राजनीति में होने वाले संभावित बदलावों का संकेत माना जा रहा था। कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश BJP के करीब आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मटन बिरयानी के लिए 22 साल की महिला ने फूंकीं 42 बसें, पढ़िए पूरी खबर

आपको बता दे, नीतीश मंगलवार को लालू के घर पहुंचे। जिसके बाद लालू ने नीतीश की मौजूदगी में ही अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायकों से कहा कि वह नोटबंदी का तो समर्थन करते हैं, लेकिन केंद्र द्वारा इसे लागू करने में हुई अव्यवस्था और अपर्याप्त तैयारियों के विरोध में हैं।

इसे भी पढ़िए :  ....तो खत्म हुआ कांग्रेस-सपा गठबंधन, राज बब्बर ने कहा-'अकेले लड़ेंगे चुनाव'