बोलें राहुल – ‘RSS के बारे में कहे गए हर शब्द पर कायम हूं’

0
राहुल

नई दिल्ली : अभी बुधवार को ही राहुल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में राहुल के बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि आरएसएस नहीं बल्कि इससे जुड़ा एक व्यक्ति उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार है।एक दिन बाद ही सोशल साइट पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘RSS के बारे में कहे गए हर शब्द कायम हूं।‘ राहुल ने साथ ही ये भी कहा कि वह संघ के ‘घृणास्पद और विभाजनकारी एजेंडे’ से लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर आरएसएस के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं आरएसएस के घृणित और विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा। मैं अपने हर एक शब्द पर आज भी कायम हूं।’ राहुल ने इस ट्वीट के साथ ही 2014 में मुंबई के भि‍वंडी में अपने भाषण का छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर राहुल ने पीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, 10 तीखे तीरों से मोदी पर किया हमला, जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़िए-राजनाथ ने पत्थरबाजों के बारे में कहा – ‘बच्चे तो बच्चे होते हैं’

सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के वकील द्वारा दिए सफ़ाई के वाद कोर्ट ने कहा था कि अदालत यह मानती है कि राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस संस्था को हत्यारा नहीं कहा था। सिर्फ संघ से जुड़े लोगों के लिए राहुल ने ऐसा कहा था। कोर्ट ने कहा कि ऐसे में आरएसएस के लिए मानहानि की बात नहीं लगती। मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में एक सितंबर को होगी। कोर्ट उसी दिन केस रद्द करने के आदेश दे सकती है।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने कहा ‘ कश्मीर मामले में आग में घी ना डाले मुस्लिम नेता’ – सूत्र

इसे भी पढ़िए-जर्मनी के डॉक्टर्स का दावा-मौत के बाद भी है जीवन

बुधवार की सुनावाई के बाद कांग्रेस और आरएसएस के बीच चल रहे राजनीतिक वाकयुद्ध का पटाक्षेप होता दिख रहा था लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से राहुल के ट्वीट के बाद इस मामले के और तूल पकड़ने के आसार बन गए हैं। संघ और भाजपा इस मुद्दे को फिर से सियासी जामा पहनाकर हंगामेदार बना सकती है।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी का आज स्पेन दौरा, स्पेनिश राष्ट्रपति से आर्थिक समझौतों पर होगी चर्चा