अगर आप भी रात के वक्त करते हैं रेल में सफर, तो आपके लिए रेलवे ने किया है ये इंतजाम, जरूर पढ़ें

0
रेल

अगर आप भी रात के वक्त अक्सर रेल में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं क्योंकि अब रात में रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कुछ खास इंतजामात किए हैं। रेलवे ट्रेनों में टिकट चेकिंग के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर चुका है। अब आरक्षित टिकट को रात 10 बजे से लेकर 6 बजे तक आमतौर पर चेक नहीं किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करके आदेश दिया है कि टिकट चेकिंग स्टाफ आरक्षित डिब्बों में सफर कर रहे रेल यात्रियों के टिकटों को 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही चेक करें। हालांकि बदले गए नियम में तमाम प्रावधान भी हैं जिसके तहत टीटीई देर रात भी टिकट चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : भदोही में दर्दनाक हादसा, ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर में 7 बच्चों की मौत

रेलवे बोर्ड की ओर से टीटीई को निर्देश दिए गए हैं कि वे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ट्रेन में यात्रियों के टिकट की जांच न करें। हालांकि अगर ट्रेन में यात्री रात 10 बजे के बाद सवार होता है तो उसके टिकट की जांच की जा सकती है। रात में टिकट की चेकिंग तभी की जा सकेगी, जब ट्रेन रात को रवाना हो रही हो या विजिलेंस विभाग को बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के कोच में होने का शक हो।

इसे भी पढ़िए :  रेलवे करने जा रही है नए साल के साथ नया ऐलान, रेल हादसों के पीड़ितो को मिलेगा दोगुना मुआवजा

रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के रेल यात्रियों के टिकट को यात्रा की शुरुआत में ही चेक कर लिया जाना चाहिए। जैसे ही रेलयात्री अपनी यात्रा के पहले स्टेशन से रेलगाड़ी में चढ़े वैसे ही जल्द से जल्द उनके रेल टिकट को टीटीई चेक कर ले। जिन यात्रियों का टिकट पहले ही देखा जा चुका है और वह अपनी सीट पर सफर कर रहे हैं तो ऐसे यात्रियों से दोबारा बिना किसी कारण के टिकट नहीं मांगा जा सकता है। लेकिन, इस आदेश का यह मतलब कतई नहीं है कि आरक्षित डिब्बे में कोई बेटिकट यात्री सफर करता रहे और उसका टिकट नहीं चेक किया जाए। ऐसे सफर कर रहे किसी भी यात्री से टिकट चेकर कभी भी टिकट मांग कर चेक कर सकता है।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में