रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, चलाएगी 36 नई ट्रेनें

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रेलवे की नई समय सारिणी में तेजस, हमसफर, अंतोदय और उदय एक्सप्रेस सहित 30 नई सेवाओं को शामिल किया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार(29 सितंबर) को रेलवे की नई समयसारिणी को जारी किया। नई समय सारिणी एक अक्तूबर से प्रभावी होगी। भारतीय रेलवे अगले साल 36 जोड़ी नई ट्रेनें चलाने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : भदोही में दर्दनाक हादसा, ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर में 7 बच्चों की मौत

इस मौके पर प्रभु ने कहा कि ‘‘ये सब एक्सप्रेस ट्रेनें हैं जिसमें- तेजस, हमसफर, अंतोदय और उदय के बारे में रेल बजट में वादा किया गया था। हम इन सभी सेवाओं को नई समय सारिणी में शामिल कर बजट में किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  सरकार के वेतन बढ़ाने के फैसले से क्यों नाराज हैं केंद्र के कर्मचारी?

नई समय सारिणी को जारी किए जाने में एक महीने की देरी हुई, क्योंकि नई प्रस्तावित सेवाओं के लिए मार्ग एवं गंतव्यों को विभिन्न कारणों से अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। नई सेवाओं के शुरू होने की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

तेजस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए मौजूदा किरायों से ज्यादा होंगे। इसके साथ ही 350 मौजूदा ट्रेनों के यात्रा समय में कमी की गई है और इनमें से 75 ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट नीतियों और जीएसटी बिल की तारीफ की

कौन सी नई ट्रेनें

हमसफर एक्सप्रेस: 10

अंत्योदय एक्सप्रेस: 07

उदय एक्सप्रेस : 03

तेजस एक्सप्रेस : 03