दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर अपने बयानो को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। सोमवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है। क्या सारी पेमेंट चेक से कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपए में शादी कर रहे हैं? उनके नोट कैसे बदले गए?’
भाजपा सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है। क्या सारी चेक से पेमेंट कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपए में शादी कर रहे हैं? उनके नोट कैसे बदले गए?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2016
कुछ ही देर में मंत्री ने इसका जवाब देते हुए केजरीवाल को जवाब दिया कि हां सारे पेमेंट चेक से ही की जा रही है और साथ ही सही जानकरी रखकर बोलने की हिदायत दी और बताया कि शादी उनकी बेटी की नहीं, बेटे की है। शर्मा ने लिखा, ‘अपनी जानकारी सही करिये। मेरे बेटे की शादी है। जी हाँ, सभी पेमेंट बैंक के माध्यम से की जा रही है।’
अपनी जानकारी सही करिये। मेरे बेटे की शादी है। जी हाँ, सभी पेमेंट बैंक के माध्यम से की जा रही है। https://t.co/zXsr2ikMXb
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) November 28, 2016
केजरीवाल के ट्वीट पर शर्मा ने जवाब में जो ट्वीट किया, उस पर यूजर्स ने जमकर केजरीवाल का मजाक उड़ाया।
@dr_maheshsharma सर लगता है आपका निमंत्रण @ArvindKejriwal को अभी तक नहीं मिल पाया है, इसलिए आपको remind करा रहे हैं के कृपया बुला लें
😎😂😂— Shailendra Pratap (@shailen_ji) November 28, 2016
@ArvindKejriwal यह काम आयकर विभाग का है। आपको जनता ने जो काम दिया है वो करिये। दिन भर फ़ालतू की बकवास में लगे रहते हो।
— Ravi Tiwari (@iRaviTiwari) November 28, 2016
गलती आपकी है @dr_maheshsharma जी आपने @ArvindKejriwal जी को कार्ड नही दिया, ये #CM का अपमान है, अब तो बरात के सामने धरना देंगे #Aaptards pic.twitter.com/U7Qis3FfhV
— MUKESH Modifier #BJP (@monurajasthan) November 28, 2016