सर्जिकल ऑपरेशन: UN से भारत-पाक से संयम बरतने को कहा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार(29 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान से कहा कि वे संयम बरतें और बातचीत के जरिए और शांतिपूर्ण ढंग से अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास जारी रखें।

इसे भी पढ़िए :  भारत के साथ लगती सीमा पर बढ़ाएंगे पट्रोलिंग- चीन

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हम नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता के साथ हालात को देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह युद्धविराम के उल्लंघन की खबरों से अवगत है और आगे की सूचना हासिल करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले हामिद अंसारी, 'पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करना भारत के लिए जरूरी था'

प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘संयुक्त राष्ट्र भारत और पाकिस्तान से आग्रह करता है कि वे संयम बरतें और बातचीत के जरिए और शांतिपूर्ण ढंग से अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास जारी रखें।’’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति में शादी की तो फैमिली ने मार डाला