उत्तर कोरिया ने बैठक में सोने पर डिप्टीप पीएम को दी मौत की सजा

0
किम जोंग

सोल : उत्तर कोरिया के उप प्रधानमंत्री को बैठक के दौरान सोने की सजा मौत दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता किम जोंग उन कर रहे थे। यह जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी।

सोल ने बताया कि सरकार ने दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्वासित कर दिया है। समझा जाता है कि किम द्वारा दी गई सजा की यह नवीनतम घटना है और विशेषज्ञों का कहना है कि सत्ता में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तानाशाह ने ऐसा किया है। सोल की यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता जोंग जून ही ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा विभाग के उप प्रधानमंत्री किम योंग जिन को मौत की सजा दी गई।

इसे भी पढ़िए :  प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने नोटबंदी को बताया 'अत्‍याचारी' फैसला

मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि किम को जुलाई में ‘पार्टी विरोधी’ बताकर गोलियों से उड़ा दिया गया। अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया की संसद के एक सत्र के दौरान कि किम योंग जिन के बैठने का ढंग ठीक नहीं होने’’ के कारण उनकी निंदा की गई और फिर उनसे पूछताछ हुई जिसमें अन्य ‘अपराधों’ का पता चला।

इसे भी पढ़िए :  ऑटोरिक्शा चलाकर भारत से ब्रिटेन पहुंचा यह शख्स