बस चालक को जला दिए जाने का मुद्दा आस्ट्रेलियाई सरकार के सामने उठाएगा भारत

0
सुषमा स्वराज
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार(29 अक्टूबर) को कहा कि भारत ब्रिस्बेन में भारतीय मूल के एक बस चालक को जला दिए जाने का मुद्दा आस्ट्रेलियाई सरकार के सर्वोच्च स्तर पर उठाएगा। उन्होंने शोक जताते हुए ट्विटर पर कहा कि हम आस्ट्रेलिया सरकार में सर्वोच्च स्तर पर इस मुद्दे को उठाएंगे।

मालूम हो कि दिल दहला देने वाली घटना में भारतीय मूल के 29 वर्षीय एक बस चालक की एक दिन पहले जलने से मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार बस में मौजूद भयभीत यात्रियों के सामने ही एक व्यक्ति ने भारतीय मूल के चालक पर ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ेल दिया, जिसके कारण जलने से उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  पनामा लीक : नवाज शरीफ घिरे मुश्किल में, चुनाव आयोग ने अयोग्यता याचिका पर जवाब मांगा

मनमीत अलीशर पंजाबी समुदाय में जाना माना गायक था और ब्रिस्बेन सिटी काउंसिल बस चला रहा था, जब एक व्यक्ति ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला डाला। अलीशर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पाक में प्लेन की सेप्टी के लिए रनवे पर दिया गया बकरे की कुर्बानी, था काले जादू का शक