‘आतंक की आग’- इंडोनेशिया में पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला

0

जकार्ता। इंडोनेशिया के सोलो शहर में एक पुलिस थाने पर मंगलवार को बाइक सवार एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया जिससे एक अधिकारी घायल हो गया है। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता बॉय राफली अमार ने बताया कि हमलावर जावा द्वीप स्थित स्टेशन के पीछे के हिस्से में घुस गया। पीटीआई के हवाले से खबर है कि हमलावर वहां पहुंचकर कैंटीन में जाने के लिए बहस करने लगा था। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से जबरदस्ती अंदर दाखिल हो गया। हालांकि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले में पुलिस का एक सदस्य घायल हो गया और हमलावर मारा गया।

इसे भी पढ़िए :  'अभिजीत को बचाना चाहती है दिल्ली पुलिस'

आपको बता दें कि जकार्ता में जनवरी में भी एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें चार नागरिक और चार हमलावर मारे गए थे। इंडोनेशिया में पिछले सात साल में हुआ यह सबसे बड़ा हमला था।

इसे भी पढ़िए :  सुनंदा पुष्कर केस: दिल्ली पुलिस को HC की फटकार, DCP को पेश होने का निर्देश

गौरतलब है कि इंडोनेशिया विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश है। पिछले कुछ साल में यहां कई इस्लामी चरमपंथी हमले हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी सांसद ने कहा- जब तक पाक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता उसे 1 डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए