फिर साथ होंगे रणबीर और कैटरीना!

0

मुंबई: बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का प्रचार इकट्ठे ही करेंगे।
ऐसी अफवाहें थी कि रणबीर और कैटरीना लंबे समय तक चले अपने रिश्ते के टूट जाने के बाद अब फिल्म का प्रचार एक साथ नहीं करेंगे।
फिल्म निर्माता और डिजनी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा है कि, ‘‘ रणबीर और कैटरीना पूरी तरह पेशेवर हैं और दोनों ही वह सब करेंगे जो ‘जग्गा जासूस’ के प्रचार के लिए जरूरी होगा।’’ निर्देशक अनुराग बसु की जासूसी-ड्रामा फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से नाराज अरशद वारसी ने पीएम मोदी पर जमकर निकाली भड़ास

‘जग्गा जासूस’ पहले 2014 अक्तूबर या नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन मुख्य किरदारों की पूर्व प्रतिबद्धताओं के चलते इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई।

इसे भी पढ़िए :  एक अभिनेत्री की मांग 'मुझे आदमी नहीं कुत्ता चाहिए'

सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘ शूटिंग अंतिम चरण में है.. कुछ ही दिनों में शूटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही हम रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे।’’ फिल्म के अगले साल रिलीज होने के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ को सेंसर से मिली मंजूरी