कराकस, वेनेजुएला। संकट से जूझ रहा वेनेजुएला अमेरिका के साथ छह साल के ठंडे रिश्तों के बाद अब राजनयिक संबंध बहाल करना चाहता है। सोशलिस्ट सरकार की इस इच्छा के बारे में सोमवार को देश के विदेश मंत्री ने ऐलान किया। जबकि दो सप्ताह पहले ही शीर्ष अमेरिकी राजनयिक थॉमस शैनन ने वेनेजुएला के आर्थिक और राजनीतिक संकट से निपटने में मदद करने के प्रयास के तहत यहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से मुलाकात की थी।
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसे बधाई संदेश देते हुए मंत्रालय ने ‘‘सम्मानजनक द्विपक्षीय राजनयिक रिश्ते बहाल करने की’’ इच्छा जताई है।
गौरतलब है कि साल 2010 से दोनों देशों के बीच राजदूतों का आदान प्रदान नहीं हुआ है क्योंकि वॉशिंगटन और मादुरो के दिवंगत पूर्ववती हूयगो शावेज की सरकार के बीच तनाव चल रहा था। शावेज की तरह ही मादुरो भी वॉशिंगटन पर वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते रहे हैं।