मशहूर भारतीय सरोद वादक अमजद अली खान ने ब्रिटिश वीजा पाने के लिए आवेदन किया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है। अमजद अली खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। 70 साल के मशहूर कलाकार ने कहा कि उन्हें अगले महीने लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में परफॉर्म करना था, इस वजह से उन्होंने वीजा के लिए आवेदन किया था।
ट्वीट में अमजद अली खान ने लिखा, “यूके ने वीजा आवेदन रिजेक्ट कर दिया है, जिससे मैं हैरान हूं। सितंबर में मेरी रॉयल फेस्टिवल हॉल में परफॉरमेंस होनी थी।” इस ट्वीट में उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग को भी टैग किया है। जाहिर है उन्हें विदेश मंत्री से मदद की उम्मीद होगी। सुषमा पहले भी इस तरह के कई मामलों में आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक कई लोगों की मदद कर चुकी हैं।
Shocked & appalled. #UK visa rejected. scheduled to perform at the #RoyalFestivalHall in Sep @HCI_London @MEAIndia @SushmaSwaraj @UKinIndia
— Amjad Ali Khan (@AAKSarod) August 12, 2016
सरोद उस्ताद अमजद अली खान ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह 1970 की शुरुआत से अब तक लगभग हर साल विदेश में अपनी प्रस्तुति देने जाते हैं। मगर ब्रिटेन के इस तरह वीजा आवेदन रिजेक्ट कर देने के बाद उन्हें काफी दुख हुआ है। यह खबर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर दो घंटे तक हिरासत में रखने के अगले ही दिन आई है। शाहरुख के साथ हुई इस घटना के बाद भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को ट्विटर पर शाहरुख खान से माफी मांगनी पड़ी थी।