हेमा मालिनी ने सिंगिंग की दुनिया में रखा कदम, जन्माष्टमी पर लॉन्च होगा उनका पहला एल्बम ‘गोपाल को समर्पन’

0
(हेमा मालिनी) फ़ाइल फोटो

14 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर हेमा मालिनी सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। दरअसल हेमा इस खास मौके पर 8 ट्रैक वाला भजन ऐल्बम ‘गोपाल को समर्पन’ लॉन्च कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  सामने आया देसी गर्ल प्रियंका का वीडियो, देखकर रह जाएंगे दंग

जन्माष्टमी के मौके पर भजन वाले इस एल्बम को लॉन्च करने के लिए उन्होंने जुहू का इस्कॉन मंदिर चुना है। इस म्यूज़िक को कम्पोज़ किया है उस्ताद पंडित जसराज, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित शिवकुमार शर्मा और राजन व साजन मिश्रा ने।

इसे भी पढ़िए :  1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी बाहुबली-2

Click here to read more>>
Source: NBT