जम्मू से रवाना हुआ तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था

0
अमरनाथ यात्रा

जम्मू: अमरनाथ की यात्रा के लिए मंगलवार को 1924 तीर्थ यात्रियों का जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना हुआ। सोमवार शाम तक 40,000 तीर्थ यात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब चुटकी में बन जाएगा पासपोर्ट, नए नियमों से आम लोगों को राहत ही राहत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा जत्थे में 1408 पुरष, 362 महिलाएं और 154 साधु हैं। ये सभी आज सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से 53 वाहनों के काफिले में रवाना हुए।
मंगलवार के जत्थे को मिलाकर कुल 8384 तीर्थयात्री अभी तक जम्मू आधार शिविर से तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा