प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग चेनानी-नाशरी का उद्धाटन कर दिया है। यह सुरंग जम्मू् और श्रीनगर की राह को आसान करेगी और यात्रा में लगने वाले समय में कटौती होगी। उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ जम्मूु कश्मीार की मुख्मंमत्री महबूबा मुफ्ती, राज्यपाल एनएन वोहरा भी मौजूद थे। मोदी ने रिमोट से इस सुरंग का उद्धाटन किया। जम्मू-श्रीनगर हाइर्व पर स्थित यह सुरंग श्रीनगर को सभी मौसम में देश के दूसरे भागों से जोड़ सकेगा।
बता दें कि सर्दियों में जम्मू-कश्मीर हाईवे पर भारी बर्फबारी की वजह से श्रीनगर का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कट जाता था। लेकिन अंडरग्राउड होने की वजह से यह सुरंग सालों भर आवागमन के लिए खुला रहेगा। 9.28 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण में सरकार ने 3700 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इस सुरंग के बनते ही जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी। सरकार का आकलन है कि ये सुरंग रोज 27 लाख रुपये का ईंधन बचाएगी। सुरंग का इस्तेमाल करने पर एक निश्चित शुल्क देना होगा। कार चालकों के लिए 55 रुपये, (आने-जाने के लिए 85 रुपये), मिनीबस को 90 रुपये (आने-जाने के लिए 135 रुपये) और बस ट्रक को 190 रुपये (आने-जाने के लिए 285 रुपये) देना होगा। सुरंग में 120 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनमें हर कैमरे की दूरी 75 मीटर है।
अगले पेज पर देखिए वीडियो