नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की सैलरी में करीब तीन गुना इजाफा किया है। अब आरबीआई के गवर्नर की बेसिक सैलरी 2.50 लाख रुपए हो गई है, वहीं डिप्टी गवर्नर को बेसिक सैलरी 2.25 लाख रुपए मिलेगी। इनको बढ़ी हुई सैलरी एक जनवरी 2016 से मिलेगी। अभी तक आरबीआई के गवर्नर 90 हजार रुपए बेसिक सैलरी पाते हैं, वहीं डिप्टी गवर्नर को 80 हजार रुपए बेसिक सैलरी मिलती है। हालांकि, अभी भी इनकी सैलरी आरबीआई के तहत संचालित कई बैंकों के उच्च अधिकारियों से बहुत कम है।
































































