बिग बॉस से चर्चा में आए एक्टर एजाज खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक मॉडल को अश्लील मैसेज, फोटो भेजने और छेड़खानी का आरोप है। उनके खिलाफ मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने अश्लील मैसेज और फोटोज भेजने का आरोप लगाया था। ऐश्वर्या कश्मीर की निवासी हैं।
मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर बदसलूकी करने और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एजाज के खिलाफ 15 नवंबर को ही मामला दर्ज कर लिया था। रविवार को एजाज को बोरीवली हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया। जहां जज ने 10 हजार के जुर्माने पर उन्हें रिहा कर दिया है।
पुलिस की मानें तो एजाज ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर बाद में उसे डिलीट कर दिया था। ऐश्वर्या का कहना है कि एजाज ने फोटो के अलावा कई अश्लील मैसेज भी भेजे थे। बता दें कि इससे पहले भी एक मॉडल ने एजाज पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।
ऐश्वर्या ने बताया कि एक दिन एजाज ने उन्हें जुहू के होटल में बुलाने की कोशिश की थी। इस दौरान अश्लील मैसेज भी भेजे। एजाज रियलिटी शो बिगबॉस से सुर्खियों में आए थे। शो में गौहर खान से उनकी काफी नोक-झोक होती थी।