मेरठ पुलिस ने सुलझाई तिहरे हत्याकांड की गुत्थी, कौन निकला कातिल ?

0

मेरठ। मेरठ में पिछली 18 तारीख को हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक रिया उर्फ रेनू और घर के मालिक चंद्रशेखर और उनकी पत्नी की मौत का खुलासा कर दिया है। आपकों बता दें कि मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर पॉंच में घर के अंदर चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद से रिया के पूर्व प्रेमी पुष्पेन्द्र का नाम आ रहा था जिसको पुलिस ने हत्या के दिन से ही उठा कर पूछताछ कर रही थी ओर उसके बात माधवपुरम के पहले प्रेमा सचिन का नाम भी पुलिस के सामने आया जिसको पुलिस लगातार ढूढ रही थी।
पुलिस का मानना है कि पूर्व प्रेमी सचिन भी रिया से एक तरफा प्यार करता था जिसको लेकर लगातार वह रिया पर दबाव बना रहा था। पुलिस का कहना है कि इसमें तीन लोग शामिल थे रिया का पूर्व प्रेमी विक्की जो कि फूल का काम करता था ओर बरेला का रहने वाला था विक्की ने ही रिया को मारने के लिए सचिन को और उयदवीर को हायर किया था। उसी ने ही सब कुछ प्लान किया था और हत्या से एक दिन पहले भी घर के रेकी की गयी थी। कई दिन पहले सचिन ओर उदयवीर को मेरठ में बुला लिया था। सचिन आईपीएल में तीन लाख हार चुका था।

इसे भी पढ़िए :  'देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी'