पीएम मोदी के नोटबंदी करने के बाद जहां अब 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद हो गया है, वहीं अब चोर और लुटेरे ने भी इन नोटों ने भी इनसे अपना लालच खत्म कर लिया हैं।
रविवार देर रात ऋषिकेश में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें लुटेरे व्यापारी के गल्ले से 500 और 1000 के नोटों को छोड़कर बाकी सारे रुपए ले गए। देर रात ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर मौजूद होंडा के शो रूम में चोरों ने धावा बोल दिया। घटना का पता सोमवार सुबह करीब नौ बजे पता लगा। चोर शो रूम के मालिक उपेंद्र कुमार, अक्षलेंद्र कुमार के केबिन से गल्ला तोड़कर करीब सात लाख की नगदी उड़ा ले गए।
लेकिन लुटेरे 500 और 1000 के एक लाख के नोट गल्लों में ही छोड़ गए। पुलिस ने शो रूम के गार्ड को शक में गिरफ्तार कर लिया है।बताया गया कि चोरों ने मेन गेट से प्रवेश किया, जिस कारण पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार किया है। शो रूम में 32 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसके दो रिकॉर्डर भी चोर निकाल कर ले गए। पुलिस को शक है कि किसी करीबी ने ही घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।