उमा भारती का वामपंथियों को संदेश, नोटबंदी कर कार्ल मार्क्स की सोच को आगे बढ़ा रहे PM का करे अभिनंदन

0
उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गये नोटबंदी के फैसले को सही करार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करके कार्ल मार्क्स की विचारधारा को आगे बढ़ाया है इसलिए पुरी दुनिया के वामपंथियों को मोदी जी का अभिनंदन करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  'अगर मैं आतंक फैला रहा होता तो अब तक लाखों आतंकी तैयार कर देता'- जाकिर नाइक

अंग्रेजी अखबार ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में उमा भारती ने कहा, ‘ये मार्क्सवादियों का एजेंडा है, जो पीएम लागू कर रहे हैं। जो कभी लोहिया ने कहा, कभी कांशी राम ने कहा, बल्कि सही में मार्क्स ने जो कहा, ‘प्रधानमंत्री वही लागू कर रहे हैं। इसलिए पूरी दुनिया के वामपंथियों को मोदी जी का अभिनंदर करना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल और नजीब की जंग में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

उमा भारती ने आगे कहा, ‘कार्ल मार्क्स ने हमेशा कहा था कि समानता होनी चाहिए और किसी तरह की असमानता नहीं रहनी चाहिए। अगर एक व्यक्ति के पास 12 कमरों वाला घर है, और कहीं और एक ही कमरे में 12 लोग रह रहे हैं, तो ऐसी असमानता कतई स्वीकार नहीं होगी। प्रधानमंत्री बिल्कुल वही कर रहे हैं। वे अमीर और गरीब के बीच की दूरी को कम कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी ‘नियमित’ जांच के लिए गंगा राम अस्पताल गयीं