DU में पिछले एक हफ्ते से ‘एंटी नेशनल और कम्युनिस्ट’ को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के पीछे 24 साल के सतेन्द्र अवाना हैं जो ABVP के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे हैं। सतेन्द्र अवाना को 2015-16 में दिल्ली यूनीवर्सिटी के छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया था। उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। अवाना पर पिछले साल श्री राम कॉलेज के दो टीचरों को पीटने का आरोप लगा।
जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पिछले साल उन पर दो पत्रकारों का धमकाने का भी आरोप लगा। इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र अवाना खुलेआम एक महिला शिक्षक, जो डीन भी है, को धमका रहे हैं। महिला प्रोफेसर के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ये सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है। इस वीडियो के बारे में अवाना का कहना है कि ये वीडियो एडिट किया है इस वीडियो में छात्रों के हित की बात नहीं दिखाई गई।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –