कहने को तो छात्र संगठन एबीवीपी का नारा है- एकता, ज्ञान, शील। इस वीडियो को देखने के बाद आपको ना तो एकता दिखेगी ना शील और ज्ञान की तो बात नजर नहीं आएगी। वीडियो में अवाना ने महिला प्रोफेसर को कहा कि,” ये आप के बाप की मछली है या किसी और के बाप की मछली है।… आपने क्या सोचकर बुलाया इनको(पुलिस) इस पर महिला ने कहा कि मैंने ये सोच कर बुलाया कि आप हिंसा करोगे। इस पर अवाना ने कहा कि आतंकवादी हैं हम? मुझे नहीं पता बिना पुलिस के हमने कब हिंसा किया है।
ये आपके बाप की यूनिवर्सिटी है! ये भाषा है ABVP Ex DUSU अध्यक्ष सतिंदर अवाना की, DU फैकल्टी से। पुलिस मूकदर्शक बनी है pic.twitter.com/3AxOWhOVGh
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) February 27, 2017
इस पर महिला प्रोफेसर ने कहा कि आप कैसे बात कर रहे तो अवाना ने कहा कि – क्यों राष्टपति है, विक्टोरिया हैं। इस पर डीन ने कहा कि अगर आपका ये तरीका है बात करने का तो… अवाना ने कहा- अब तरीका दिख रहा है बात करने का।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –