रामजस विवाद : ABVP को लीड कर रहा है टीचर और पत्रकारों को पीटने का आरोपी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कहने को तो छात्र संगठन एबीवीपी का नारा है- एकता, ज्ञान, शील। इस वीडियो को देखने के बाद आपको ना तो एकता दिखेगी ना शील और ज्ञान की तो बात नजर नहीं आएगी। वीडियो में अवाना ने महिला प्रोफेसर को कहा कि,” ये आप के बाप की मछली है या किसी और के बाप की मछली है।… आपने क्या सोचकर बुलाया इनको(पुलिस) इस पर महिला ने कहा कि मैंने ये सोच कर बुलाया कि आप हिंसा करोगे। इस पर अवाना ने कहा कि आतंकवादी हैं हम? मुझे नहीं पता बिना पुलिस के हमने कब हिंसा किया है।

इस पर महिला प्रोफेसर ने कहा कि आप कैसे बात कर रहे तो अवाना ने कहा कि – क्यों राष्टपति है, विक्टोरिया हैं। इस पर डीन ने कहा कि अगर आपका ये तरीका है बात करने का तो… अवाना ने कहा- अब तरीका दिख रहा है बात करने का।

इसे भी पढ़िए :  लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी इश्फाक पद्दार हुआ ढ़ेर

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse