Use your ← → (arrow) keys to browse
कल लाठीचार्ज करा दी तेरे बाप का…अगर तू सोच रही है कि तू अकलमंद हो तो सारे अकलमंद हैं यहां। बुद्धि मत लगाना ज्यादा, सबको एडमिट कार्ड मिलेगा। या तो अपना भविष्य खराब करके जाएगी या जहां पहुंचगी वहां का खराब हो जाएगा। धमकी समझ लेना इसे या कुछ समझ लेना।’
इस पर एक दूसरी महिला टीचर ने कहा कि बेटा स्टूडेंट हो, इस पर अवाना ने कहा कि मैम हम स्टूडेंट नहीं है। इन्होंने सम्मान खो दिया महिला होने का। ये सब पुलिस की मौजूदगी में होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। किसी भी पुलिस वाले ने कुछ नहीं बोला।
Use your ← → (arrow) keys to browse