संसद में भयंकर बहस के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष से मिलाया हाथ

0
संसद में

एक छोटे लेकिन सटीक भाषण में मनमोहन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी ने 50 दिन इंतजार करने को कहा लेकिन किसी गरीब के लिए 50 दिन रुकना नामुमकिन है। संसद में इस तीखी बहस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी लोगों के पास गए मनमोहन सिंह समेत तमाम नेताओं से बात की।

मोदी आम तौर पर सदन में गंभीर मुद्रा में रहने वाले मनमोहन का कुछ देर तक हाथ पकड़े रहे और दोनों को किसी बात पर हंसते हुए देखा गया।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: वसंतकुंज इलाके में मिला मोर्टार, NSG को बुलाया गया, पूरा इलाका खाली कराया

उच्च सदन में आज भोजनवकाश की घोषणा होने के बाद मोदी विपक्षी दीर्घाओं के पास गए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, आनन्द शर्मा आदि से बातचीत की। पीएम ने इससे पहले जदयू नेता शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर, कांग्रेस के सुब्बीरामी रेड्डी आदि से भी बातचीत की।

उन्होंने बसपा प्रमुख का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और और जवाब में मायावती ने भी हाथ जोड़े किन्तु दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  30 तारीख को आई सैलरी, 1 से शुरू हुई जंग, 2 को बैंकों के बाहर पहुंची जनता, देखिये सैलरी पर संघर्ष COBRAPOST SPECIAL

प्रधानमंत्री जब राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और द्रमुक की कनिमोई से बात कर रहे थे, उसी समय विख्यात महिला बॉक्सर एवं मनोनीत मैरीकॉम एवं मनोनीत संभाजी राव भी वहां पहुंचे। मोदी मैरीकॉम और संभाजी राव के साथ काफी उत्साह से बात करते दिखे. इस दौरान उन्होंने संभाजी के कंधे पर हाथ रखा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि उच्च सदन में पिछले कई दिनों से नोटबंदी के मुद्दे पर हो रही चर्चा में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग पर विपक्ष के हंगामे के चलते गतिरोध बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  डोकलाम विवाद सुलझाने पर पीएम मोदी को उमर ने दी बधाई

भाषा की खबर के अनुसार, आज बृहस्पतिवार होने के कारण प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री के तहत आने वाले मंत्रालयों से संबंधित मौखिक सवाल पूछे जाते हैं।

इसीलिए मोदी आज उच्च सदन में आए थे। किन्तु सदन में प्रश्नकाल के बजाय अधूरी चर्चा को आगे बढ़ाया गया और प्रधानमंत्री एक घंटे तक सदन में चर्चा सुनते रहे।