करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के हालिया एपिसोड में अनुष्का शर्मा ने उनके बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर थोड़ी देर के लिए आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। जी हां जिस शो में आकर लोग अपने बारे में अपनी दुनिया के बारे में बताते है। उस शो में अनुष्का ने करण जौहर पर उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया। हालांकि, हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अनुष्का ने ये बातें सीरियसली नहीं कही हैं। उन्हेंने यह बात एक मजाक के दौरान कही।
इन बातों की शुरुआत वहां से शुरु हुई जब करण ने शो में यह कहा कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान उन्हें अनुष्का पर क्रश हुआ था। करण के यह कहते ही अनुष्का शो के दौरान भड़क गईं और उन्होंने कहा कि वह उनके खिलाफ सेक्शुअल प्रताड़ना का केस दर्ज कराने जा रही थीं। इस शो में अनुष्का के साथ कटरीना कैफ भी मौजूद थीं, और उन दोनों की ऐसी बातें सुनकर काफी कन्फ्यूज़ और हैरान थीं। हालांकि, थोड़ी ही देर में यह साफ हो गया कि अनुष्का करण की टांगें खींच रही थीं। अनुष्का अपने तेवर को बरकरार रखते हुए कैट को बताया कि करन ने उन्हें कई बार काफी गलत ढंग से छुआ है।