आमिर ने बॉक्स ऑफिस में मारी दंगल, तोड़ डाले इतने सारे रिकार्ड

0
दंगल
फाइल फोटो

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और जल्द ही 300 करोड़ रुपए का कारोबार पूरा कर लेगी। दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी पांच दिन ही हुए हैं और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने चार दिनों में ही भारत और विदेशी मार्केट मिलाकर 200 करोड़ रुपए कमा लिए है। जिसे देखकर लगता है दंगल का अखाड़ा दर्शकों को ज्यादा ही रास आ रहा है।

  • ‘दंगल’ रिलीज के पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘बजरंगी भाईजान’ के 38.75 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर करीब 43 करोड़ की कमाई की है।
  • सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने जहां पहले सोमवार को 15.54 करोड़ रुपए कमाए, वहीं ‘दंगल’ ने पहले सोमवार को 25.4 करोड़ की कमाई की।
  • वैसे रविवार को क्रिसमस भी था और इस दिन फिल्म ने 42.35 करोड़ की कमाई करके दंगल क्रिसमस के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई।
इसे भी पढ़िए :  अपने बच्चे के लिंग परीक्षण से जुड़ी खबरों पर क्या बोले सैफ अली खान? पढ़े खबर

फिल्म ने पहले दिन घरेलू मार्केट में 29.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। तीन दिनों में फिल्म ने 106.95 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि पहले तीन दिन में सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ का बिजनेस करीब 105 करोड़ था।

गौरतलब हो कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली आमिर की यह पांचवीं फिल्म है। इस से पहले गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3 और पीके ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।

इसे भी पढ़िए :  हंसल मेहता ने फिल्म जगत से सेंसरशिप के खिलाफ एकजुट होने की अपील की