मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन हो गया है। 92 वर्षीय पटवा की मौत बुधवार(28 दिसंबर) को दिल का दौरा पड़ने से हुई। पटवा मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री व भारत सरकार में दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। पटवा के निधन के बाद शिवराज सरकार ने राज्य में तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, 17 पिछड़ी जातियों को SC कोटे में शामिल करने का प्रस्ताव पास

आपको बता दें कि पटवा का जन्म मंदसौर जिले के कुकड़ेश्वर गांव में 11 नवंबर 1924 को हुआ था। वह पहली बार 20 जून, 1980 से 17 फरवरी 1980 तक मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद वे 5 मार्च, 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक दूसरी बार राज्य के सीएम के पद पर थे।

इसे भी पढ़िए :  CM योगी के बड़े फैसले: सरकारी योजनाओं से हटेगा 'समाजवादी' का ठप्पा, जेवर में बनेगा एयरपोर्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके निधन की खबर सुनते ही तत्काल अस्पताल पहुंच गए। बाद में उन्होंने पटवा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पटवा जी ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए लंबे समय तक योगदान किया और उनके निधन से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का आज वाराणसी दौरा