BMC ने अरशद वारसी के घर पर चढ़ाया बुलडोज़र, हुआ था अवैध निर्माण

0
अरशद वारसी
फाइल फोटो

मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अरशद वारसी के बंगले में अवैध तौर पर बनाए गए एक हिस्से को तोड़ दिया है। अरशद पर आरोप है कि कुछ साल पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी से बंगला खरीदने के बाद मरम्मत के नाम पर उन्होंने अवैध रूप से अतिरिक्त निर्माण कराया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कैटरीना कैफ़ की धाकड़ एंट्री, टॉवेल वाली तस्वीर हुई वायरल

 
जिसे लेकर शांतिनिकेतन एयर इंडिया को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों ने उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार(21 जून) को बताया कि कुछ वर्ष पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी से बंगला खरीदने के बाद मरम्मत के नाम पर अवैध रूप से अतिरिक्त निर्माण कराया गया था।

इसे भी पढ़िए :  'आरोप न मढ़े बीजेपी, अभी सीएम का गला बैठा है घर भी बैठ सकते हैं'- शिवसेना

 
उन्होंने बताया कि शांतिनिकेतन (एयर इंडिया) को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों ने उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि निगम की तोड़ फोड़ टीम ने शनिवार को अभिनेता को नोटिस दिया और सोमवार को अवैध हिस्सा ढहा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  (वीडियो) अक्षय कुमार का ये बाथरूम डांस देखकर गारेन्टी है कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

 
उन्होंने कहा कि ‘हमने अवैध हिस्से के एक भाग को गिरा दिया, क्योंकि अभिनेता अपने बंगले में मौजूद नहीं थे। बाकी अवैध निर्माण जल्द ही गिराया जाएगा। इस मुद्दे पर जब अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अरशद से पूछा तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है।