पढ़िए सलमान खाान को किसने कहा ‘बंदर और सुअर’

0
सलमान खाान

अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जानीवाली बॉलीवुड की हेयर स्टालिश सपना भावनानी ने इस बार सलमान खान को लेकर विवादित बात कह दी है। एक अखबार ने दिए गए इंटरव्यू में जब सपना से बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो सपना ने सीधे सलमान पर शब्दों से वार कर दिया। सलमान को गंदी गालियां दीं। उन्होंने कहा कि इस शो को होस्ट करने वाला सुअर है, जो लोगों की बेइज्जती करता रहता है। और लोग ये सब बहुत पसंद करते हैं। यहां बंदर शब्द का प्रयोग सपना बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिए कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  ‘ऑनलाइन लीक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो’-सलमान

सपना ने कहा कि लोग सलमान की पूजा करते हैं क्योंकि उन्हें काम चाहिए होता है। कोई सलमान से पंगा नहीं लेना चाहता है। वो अपनी हर फिल्म में बंदरों की तरह डांस करते हैं। सपना ने बिग बॉस को घटिया शो भी बताया। ‘बिग बॉग 6’ में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल रही बिग बॉस के घर में भी अपने व्यवहार के लिए चर्चा में रही थीं।

इसे भी पढ़िए :  काला हिरण शिकार मामले में अंतिम बहस 1 मार्च को

सपना की ये बातें सुनने के बाद दबंग खान गुस्सा तो जरूर होंगे। रेप पर कॉमेंट, अरिजीत के साथ कहासुनी और अभिनेता आकाशदीप सहगल के साथ विवाद बीता ही था कि सलमान पर सपना भावनानी ने एक के बाद एक कई तीखे वार छोड़ दिए हैं। सपना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें सलमान से अपनी जान का खतरा है।

इसे भी पढ़िए :  24 किसिंग सीन वाली फिल्म बेफिक्रे पर चल सकती है सेंसर बोर्ड की कैंची, गाने पर एतराज़