केंद्र सरकार 50 हजार कश्मीरी युवकों को ट्रनिंग और रोजगार देगा: नकवी

0

दिल्ली
केंद्र सरकार ने अपनी एक योजना के तहत एक साल के भीतर जम्मू कश्मीर के 50 हजार युवकों को प्रशिक्षण और रोजगार देने की योजना बनायी है । केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां यह जानकारी दी।

नकवी ने बताया, ‘‘ हम राज्य में सीखो और कमाओ योजना के तहत 50 हजार लोगों को प्रशिक्षित करना चाहते हैं । हम उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए राज्य में तीन केंद्र स्थापित करेंगे, जिनमें से एक घाटी में होगा ।’’ उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘ कश्मीर में परेशानी के चलते इस काम में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन एक बार हालात सामान्य हो जाने के बाद हम युवकों को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे।’’ आतंकवादी बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद राज्य में हालात बिगड़ने के कारण प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में 66 लोग मारे जा चुके हैं ।

इसे भी पढ़िए :  लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या के बाद खुदकुशी की कोशिश

अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री : स्वतंत्र प्रभार : नकवी ने कहा कि युवकों को स्थानीय हुनर में प्रशिक्षित करने के साथ ही सरकार उन्हें निजी सुरक्षा कंपनियों, अस्पतालों और रखरखाव वाले कामों में रोजगार मुहैया कराएगी।

इसे भी पढ़िए :  J&K: पैलेट गनों पर HC ने रोक लगाने से किया इनकार

उन्होंने कहा, ‘‘ यह योजना पढाई बीच में छोड़ने वालों के लिए भी है । हम प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें प्रमाणपत्र देंगे । हमारा मकसद उन्हें रोजगार देना है ।’’ नकवी ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अपने बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम का नाम बदलकर उसे ‘प्रधानमंत्री जन विकास योजना ’’ करने का फैसला किया है । संप्रग दो सरकार ने इसे वर्ष 2008 . 09 में लागू किया था।

इसे भी पढ़िए :  पथ विक्रेता अधिनियम का मकसद पूरा नहीं हुआ: HC

नकवी ने इसके साथ ही बताया कि सरकार की देश के अल्पसंख्यक बहुल आबादी वाले इलाकों में राज्य सरकारों के साथ मिलकर साल भर के भीतर ‘सद्भाव मंडप’’ केंद्र स्थापित करने की भी योजना है ।