कटरीना ने उन्हें वहीं रोकने की कोशिश की तो अनुष्का ने एक और बड़ी बात कह डाली। अनुष्का ने कहा, यहां तक कि जैकलीन भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में आपके खिलाफ शिकायत की। करन ने पूछा कि क्या यह कि मैंने उन्हें गलत तरीके छुआ है? अनुष्का ने कहा, हां। वहां मौजूद कटरीना ने बातों को पलटते हुए कहा कि हमें ये लीगल मैटर किसी और दिन के लिए रखना चाहिए।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शो कॉफी विद करन के पांचवें सीरीज में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की प्रशंसा की है। दीपिका ने ट्विटर पर टॉक शो के बारे में अपने विचार शेयर किए। उन्होंने अनुष्का और कटरीना के साथ करन की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘इन लड़कियों ने आग लगा दी। क्या मजेदार एपिसोड था!’
these girls were on fire!😍what a fun episode…👏🏼👏🏼👏🏼 https://t.co/BmWqWE4fXT
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 27, 2016
‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक करण ने कहा कि अगर वह दीपिका को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं तो वे अर्जुन कपूर को किस करेंगी। इससे दोनों ही ऐक्ट्रेस ने इनकार कर दिया।