पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान भारत आए तो थे अपने फिल्मी करियर को नयी ऊंचाइयों देने के लिए। लेकिन भारत-पाक के तनाव ने उनके फिल्मी करिया की धज्जियां ही उड़ा दीं। पाकिस्तानी कलाकार जब भारतीय फिल्मों में काम करते हैं तो उन्हें मूलधन तो यहीं मिलता है लेकिन, ब्याज धन फिल्म रिलीज़ के बाद अपने देश में ही मिलता है।
लेकिन फवाद खान इस वक़्त इन सुविधाओं से महरूम हो चुके हैं। फवाद खान ना तो भारत के ही रहे और ना ही पाकिस्तान के। अभी खबर आई थी कि पाकिस्तान सरकार ने ‘शिवाय’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। फिल्म में फवाद ने एक अहम रोल प्ले किया है। फिल्म कई विवादों के बाद रिलीज़ तो हो रही है, लेकिन अपनी फिल्म को देखने के लिए ना तो वो भारत में हैं और ना ही अपनी फिल्म को पाकिस्तान में देख पाएंगे। ये वाकई दुखद है।
फवाद ने बहुत ही कम समय में इंडिया में अपनी अच्छी ख़ासी फैन फोलोइंग बना ली है। और उनके अभिनय से भारत में जमना तो पक्का था लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर ना था। फिलहाल फवाद खान भारत में रद्द किए जा चुके है। फवाद खान के हाथो से कई फ़िल्में भी छिनी जा चुकी है। इन सब में हम ये कह सकते है कि फवाद खान का भारत में फिल्मी करियर बनते बनते रह गया।