आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर लिया आड़े हाथ

0
आतंकवाद

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के अलावा और भी कई देश पाकिस्तान को नसीहत देते रहे हैं। यहां तक कि सुपर पावर अमेरिका ने भी पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा उसे आतंकवाद पर लगाम कसने की नसीहत दी थी। अब एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को ये नसीहत दी है कि वह अपनी जमीन से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठनों पर लगाम कसे। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर क्षेत्रीय स्थिरता बनाने में अपना योगदान दे सकता है, जो उसकी धरती से उसके पड़ोसियों पर हमले करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान पर दोहरा हमला, भारत और अफगानिस्तान ने लिया आड़े हाथ

अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर लताड़ लगाई है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान को कहा कि पाकिस्तान अगर क्षेत्र में स्थायित्व चाहता है तो उसे आतंकवाद को खत्म करना ही पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  जांच एजंसियों को शक, पेरिस थिएटर हमले से थे आइएस के संदिग्ध मोइदीन के ताल्लुकात

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार का ऐसे वक्त में समर्थन किया है जब क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करने की धमकी दी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई सरकार का समर्थन करते हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने के अधिकार का भी समर्थन करते हैं। लेकिन यह पाकिस्तानी सरकार का अंदरुनी मामला है और इस पर पाकिस्तानी प्रशासन को बोलना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  जम्मू में पकड़े गये पाक आतंकी का कबूलनामा, हाफिज़ सईद देता थे ट्रेनिंग