मुश्किल में सिद्धू, चुनाव में धांधली का चलेगा मामला

0
सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू की याचिका पर अपना फैसला सुनाया है। जिसमें सिद्धू पर साल 2009 के लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने के मामले पर केस चलेगा।

सिद्धू ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ट्रायल का सामना करने के फैसले के खिलाफ अपील की थी और कहा था कि याचिका ओछी है और तथ्यों से परे है. 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: अनंतनाग में फिलहाल उपचुनाव रद्द, चुनाव आयोग ने कहा-़'ऐसे हालात में चुनाव संभव नहीं'

दरअसल साल 2009 में नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा के टिकट पर अमृतसर से लोकसभा चुनाव जीता था। सिद्धू के कांग्रेसी प्रतिद्वंदी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चुनावी खर्च की सीमा को लांघा है।

इसे भी पढ़िए :  500,1000 के नोट पर नीतीश ने किया मोदी का समर्थन

गौरतलब है कि, सिद्धू ने हाल में ही बीजेपी छोड़कर अपना नया राजनीतिक मोर्च आवाम-ए-पंजाब का गठन किया था। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी छोड़ने के बाद वह आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे। और आ चर्चा है कि सिद्धू कांग्रेस पार्टी के साथ भी जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह के शपथ समारोह में वो पाकिस्‍तानी महिला कौन थी?