फ्लाइट में पैसेंजर ने मुस्लिमों से की बदसलूकी, क्रू ने फ्लाइट से उतारा

0
बदसलूकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

फ्लाइट में एक बार फिर मुस्लिम यात्रयों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। रविवार को आइरिश एयरलाइंन कंपनी एर लिंगर (Aer Lingus) में एक शख्स को मुस्लिम यात्रियों से बदतमीजी करने पर क्रू मेंमबर ने फ्लाइट से उतार दिया। वह वाक्या डबलिन से बर्लिन जाने वाली फ्लाइट EI0330 में हुआ। एक यात्री ने इसके बारे में एयरलाइंस के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट करके जानकारी दी। यात्री ने लिखा- मैं डबलिन से बर्लिन जाने वाली फ्लाइट में था। इसी दौरान एक शख्स ने दो मस्लिम यात्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक व्यवहार किया। फ्लाइट में मौजूद कैबिन क्रू ने तुरंत इस प्रतिक्रिया करते हुए आरोपी पैसेंजर को रोका और उसे फ्लाइट से बाहर कर दिया गया। इस कार्रवाई के लिए पैसेंजर से फ्लाइट के कैप्टन और कैबिन क्रू का धन्यवाद किया है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों पीएम मोदी का नाम सुनते ही एयर इंडिया के कर्माचारी को पीटने लगा था सांसद रवींद्र गायकवाड़

खालिद वाकिफ कामिल नाम के इस शख्स ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- एक मुसलमान के तौर पर मैं आयरलैंड और एर लिंगस में खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक कैबिन क्रू ने कहा था- हम सब बराबर है। कामिल की इस पोस्ट को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 1460 लोग शेयर कर चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए। वहीं इस पोस्ट के जवाब में एयरलाइंस कंपनी की मीडिया टीम की ओर से लिखा गया- हम इस तरह की चीजों के लिए आप से माफी मांगते हैं लेकिन जिस तरह से कैबिन क्रू ने इस स्थिति को संभाला हम उससे खुश हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद को रोकना जरूरी: ट्रंप

अगली स्लाइड में पढ़े इससे पहले भी फ्लाइट में किया जा चुका है आपत्तिजनक व्यवहार।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse