‘ए दिल है मुश्किल’ के रंग में रंगा ‘फेसबुक’, शुरू की खोये हुए रिश्तों को फिर से मिलाने की मुहिम

0
फेसबुक

मोस्ट पोप्युलर सोश्ल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने ‘ए दिल है मुश्किल’ टीम के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम का नाम है ‘ए दिल की फेसबुक’, जिसके जरिये आप अपने उन दोस्तों से मिल सकते हैं जो आपके लिए बहुत अहम हैं लेकिन फिलहाल आपके टच में नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जल्द बुलाया जाएगा पुछताछ के लिए

ये कॉन्टेस्ट आपको उन लोगों से मिलने का दोबारा मौका देगा जिनसे आप किसी वजह से टच में नहीं हैं। माना जा रहा है कि ये सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी मुहिम है जिसमें अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर आपको अपने अपनों से मिलवायेंगे।

इसे भी पढ़िए :  लालू के निशाने पर बीजेपी-एमएनएस, कहा- आर्मी के नाम पर कोई वोट मांग रहा कोई नोट

फॉक्स स्टुडियो की सीएमओ शिखा कपूर ने बताया कि ये एक ऐसी यूनिक एक्टिविटी है जिसके जरिये फेसबुक पर एंगेज लोगों को उनके लंबे टाइम से दूर रिश्ते को फिर से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। इस मुहिम में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर को जोड़ने का फायदा है, एक तो फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं जिनका रिलेशन बहुत ही कीमती है और कई बाधाओं के बाद भी ज़िंदा रहता है।

इसे भी पढ़िए :  15 साल के अमीर लड़के ‘राशेद’ से सलमान ने की मुलाक़ात

‘ए दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को सिनेमा घरों में लग जाएगी