दिवाली सिर्फ भारतीयों की नहीं! कई देशों में मनाए जाते हैं रौशनी के त्योहार

0
दिवाली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिवाली को रौशनी का त्योहार भी कहा जाता है, लेकिन ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि दिवाली सिर्फ भारतीयों की है, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपको ये जानकर हैरत होगी कि दिवाली की तर्ज पर और भी कई देशों में मनाया जाता है रौशनी का त्योहार। जैसे-जैसे दिवाली नज़दीक आ रही है, अभी से रौशनी जगमगाने लगी है। गली मौहल्ले, मकान-दुकान हर तरफ रंग बिरंगी झालरें जगमगाने लगी हैं। दिवाली के दिन तो ये नजारा और भी खूबसूरत होगा जह झालरों के साथ-साथ दीए और मोमबत्ती भी जगमगाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: दिवाली पर झुलसने संबंधी 300 से अधिक घटनाएं आयीं सामने

बहुत कम लोग जानते हैं  कि सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में दिवाली को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।दिवाली की ही तरह कई देशों में लाइट फेस्टिवल या फायर फेस्टिवल मनाया जाता है। इन त्योहारों के पीछे भी वहां की स्थानीय मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। चलिए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे देशों पर जहां दिवाली जैसे त्योहारों को धूम-धाम से मनाया जाता है। साथ ही ये भी जानिए इन देशों में इस त्योहार को क्या नाम दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘नॉर्थ कोरिया की कोई भी मिसाइल अमेरिका तक नहीं पहुंच सकती’

अगले स्लाइड में पढ़ें – किस-किस देश में और किस तरीके से मानाया जाता है दिवाली जैसा त्योहार

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse