सात सैनिकों की मौत से बौखलाए नवाज शरीफ, कहा- हमारे संयम को कमजोरी न समझे भारत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत की ताबड़तो़ड़ जवाबी कार्रवाई में अपने सात सैनिकों की मौत से बौखलाए पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि है उनका देश भारत की ओर से अपनाई जा रही रणनीतियों के दबाव में नहीं आएगा। शरीफ ने कहा कि हमारे संयम को हमारी कमजोरी समझने की कोई भूल ना करे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के दो लाख सैनिक करेंगे जनगणना

शरीफ के कहा कि पाकिस्तान भारत के किसी भी हमले का माकूल जवाब देने मे पूरी तरह सक्षम है। शरीफ ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि उनके देश में किसी भी सैन्य कार्रवाई से अपनी हिफाजत करने की पूरी क्षमता है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी बुरहान के हमदर्दों को वीके सिंह का जवाब

शरीफ का ये बयान पाकिस्तानी सेना के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें पाकिस्तान की सेना ने कबूल किया था कि भीमबेर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसके सात जवान मारे गए।

सात पाकिस्तानी जवानों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए शरीफ ने कहा कि भारतीय बलों द्वारा एलओसी पर जानबूझकर तनाव बढ़ाने से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है। शरीफ ने एलओसी पर ताजा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: सेना पर पत्थर फेंक रहे थे, मारे गए- पढ़िए पूरी खबर