वॉशिंगटन : डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन को पटकनी देकर ट्रंप ने अपनी जीत सुनिश्चित की। मंगलवार के हुई वोटिंग के बाद उन्होंने बड़े अंतर से हिलरी को मात दी।
यौन उत्पीड़न समेत कई तरह के विवादों में घिरे रहे रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप की जीत बेहद चौंकाने वाली है। अधिकतर पोल सर्वे उनके खिलाफ थे। ट्रंप के पक्ष में पड़े वोट लोगों में सत्ता विरोधी लहर की ओर संकेत करते हैं, जो बदलाव के मूड में थे। उन राज्यों और काउंटियों में भी ट्रंप के पक्ष में वोट पड़े, जहां लोगों ने चार साल पहले मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए मतदान किया था। ट्रंप एक सप्ताह पहले तक हारते नजर आ रहे थे, लेकिन अमेरिका के श्वेत लोगों, कामकाजी वर्ग व ग्रामीणों के समर्थन से उन्होंने फ्लोरिडा और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में विजयी बढ़त बनाई। ट्रंप की जीत की तस्वीर साफ होते ही ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने उन विशेषज्ञों को गलत करार दिया, जो अब तक कांटे के मुकाबले में हिलेरी की जीत की संभावना जता रहे थे।
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे जीते ट्रंप