कैसे जीते ट्रंप
शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद ट्रंप ने हिलरी क्लिंटन के मुकाबले लगातार बढ़त बनाए रखी। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने उन कुछ राज्यों में भी हिलेरी के मुकाबले बढ़त बनाई, जहां पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार के जीतने की संभावना जताई जा रही थी। चुनावी नतीजों से अहम माने जाने वाले फ्लोरिडा में भी ट्रंप ने जीत का परचम लहराया। वॉल स्ट्रीट जनरल ने कहा कि ट्रंप की पेंसिलवेनिया में ट्रंप की जीत ने क्लिंटन की जीत की संभावनाओं को पूरी तरह धूमिल कर दिया। खबर लिखे जाने तक ट्रंप को 276 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि हिलरी के हिस्से 218 वोट आए। वाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोटों की जरूरत थी।
सीएनएन के अनुसार, वर्जीनिया, जॉर्जा, मिशिगन, न्यू हैम्पशर, विस्कॉन्सिन, मोंटाना, कैंजस, निब्रास्का, मिजोरी, वायोमिंग, नॉर्थ डकोटा, इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जिनिया, साउथ कैलिफॉर्निया, ओक्लहोमा, लूईजियाना, मिसिसिपी और आइडहो में ट्रंप ने जीत हासिल की।